एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 का बदला पैटर्न जानें किस पैटर्न में आयेगे प्रश्न पत्र

एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 का बदला पैटर्न जानें किस पैटर्न में आयेगे प्रश्न पत्र

मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी एमपी बोर्ड ने अंक निर्धारण के साथ प्रत्येक विषय के प्रश्नपत्रों के पैटर्न के सैंपल पेपर पहले ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। सैंपल पेपर इस लिए दिया गया है कि छात्र इन सैंपल पेपर से घर पर अभ्यास कर सके जिससे इन विषय की मुख्य पेपर की तैयार हो सके हैं। इससे छात्रों को पूर्व में ही पता लग सके कि किस पेटन में प्रश्न पत्र आयेगे ।

माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अब डेढ़ माह का समय ही बाक़ी है। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रश्नों का पैटर्न वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसमें अंक योजना के साथ-साथ हर प्रश्न के पैटर्न की जानकारी दी गई है।

आप को बता दें इसमें 10वीं के प्रत्येक विषय का पेपर 75 अंक और आंतरिक मूल्यांकन 25 अंक का होगा। वहीं, 12वीं का नॉन प्रैक्टिकल विषयों का 80 अंक और आंतरिक मूल्यांकन 20 अंक का होगा। वहीं, प्रायोगिक विषयों का पेपर 70 अंक का होगा और 30 अंक का प्रैक्टिकल होगा।