एमपी बीजेपी में जिला कार्यकारिणी गठन की नई पहल, पर्यवेक्षक करेंगे रायशुमारी

मध्य प्रदेश बीजेपी ने जिला कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया में इस बार नया तरीका अपनाया है। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने जिला उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री, कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी और आईटी सेल प्रभारी जैसे अहम पदों की नियुक्ति के लिए पर्यवेक्षकों की टीम बनाई है। इन पर्यवेक्षकों को संबंधित जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से राय लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रायशुमारी के आधार पर ही पदाधिकारियों का चयन होगा। यह पहल संगठन में पारदर्शिता और सहमति की प्रक्रिया को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है। पार्टी को उम्मीद है कि इस नए प्रयोग से कार्यकर्ताओं में भागीदारी का उत्साह बढ़ेगा और संगठनात्मक एकजुटता को और मजबूती मिलेगी।