एमपी के कैबिनेट मंत्री ने पैर छूकर मांगी महिला से माफी फिर अफसरों को लगाई फटकार

एमपी के कैबिनेट मंत्री ने पैर छूकर मांगी महिला से माफी फिर अफसरों को लगाई फटकार

मध्यप्रदेश के ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सदैव मीडिया में चर्चाओं की सुर्खियों में रहते हैं। अब उनका एक और वीडियो सामने आया है।जिसमें अपने क्षेत्र की एक बाढ़ पीड़ित महिला के दरवाजे पर खड़े हैं, महिला उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रही है और मंत्री जी सुन रहे हैं।इसके बाद वे महिला के पैर छूकर माफी माँगने लगे

क्या था पूरा मामला

दरअसल ग्वालियर में बीते दिनों हुई जमकर हुई बारिश के चलते तोमर के खुद के विधानसभा क्षेत्र में न केवल सड़कों बल्कि सैकड़ों घरों तक में सीवर और बरसात का पानी भर गया था।इसके बाद मंत्री पानी में  ही इन जलमग्न बस्तियों में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे उस ही समय नाराज महिला ने मंत्री को खूब खरी-खोटी सुनाई उसके बाद महिला ने अपने घर का हाल दिखाया जहां चारों ओर सीवर का पानी घर में समाया हुआ था और यही हाल पूरी बस्ती का था इसपर मंत्री जी ने नगर निगम के अफसरों जमकर फटकार लगाई और उचित प्रबन्ध के दिशा निर्देश दिए और कहा कि ये काम जल्द पूरा करें।