एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या
एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या
मुंबई एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर उनके बेटे जीशान के दफ्तर के बाहर फायरिंग हुई है, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।जिनसे पूछताछ पुलिस कर रही बाबा सिद्दीकी को एक राजनेता के साथ ही अपनी शानदार पार्टियों के लिए भी जाना जाता था।शाहरुख खान और सलमान खान सहित बॉलीवुड के बड़े सेलिब्रेटी इन पार्टियों में अक्सर नजर आते रहे हैं।
अभी इस मामले की जानकारी नहीं है कि बाबा सिद्दीकी पर किस कारण हमला हुआ पुलिस इस पर जांच चल रही है पुलिस ने इस सम्बन्ध में दो लोगों को गिरफ़्तार किया है और एक फरार बताया जा रहा है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि इस मामले में दोषियों को किसी भी क़ीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।