एक घंटे की बारिश में सड़कों की सूरत बदली,बनी तालाब,44 मिमी बारिश:VIDEO

छिंदवाड़ा। मंगलवार दोपहर हुई आधे से एक घंटे की मूसलाधार बारिश ने शहरवासियों की परेशानी बढ़ा दी। अचानक हुई बारिश से शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया और मुख्य सड़कें तालाब का रूप लेती दिखीं।

https://youtube.com/shorts/CuVxgUHhIFQ?si=OM4cuhyJI2qX9H2I

कलेक्ट्रेट ऑफिस और सत्कार तिराहा को जोड़ने वाली सड़क पर जलभराव इतना ज्यादा हुआ कि बस, ऑटो, बाइक और स्कूटी सवारों को घंटों जाम जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा। इसी तरह मोक्षधाम मार्ग पर भी पानी भर जाने से दोपहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कत हुई और कई जगह लोगों को रुकना पड़ा। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष धर्मेन्द सोनू मांगो ने कहा कि शहर वासियों पर गब्बर सिंग टैक्स थोपने वाली शहर सरकार की आधा घंटे की बारिश ने व्यवस्था की पोल खोल दी है।

ग्रामीण कृषि वैज्ञानिक संत कुमार शर्मा के अनुसार मंगलवार को छिंदवाड़ा में लगभग डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज भी जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है।

मंगलवार सुबह 8 बजे तक बारिश के दर्ज आंकड़े