उमरेठ में कीटनाशक का सेवन करने से दो बच्चे बीमार

छिंदवाड़ा जिले के उमरेठ के गौरपानी माल में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। 10 साल के सौरभ कुमरे और करिश्मा कुमरे ने गलती से टमाटर के खेतों में छिड़काव के लिए इस्तेमाल होने वाली कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। परिजनों की अनुपस्थिति में हुई इस घटना के बाद दोनों बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, दोनों का आईसीयू में इलाज चल रहा है।