उमरेठ: जमीनी विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट:आरोपी फरार,पुलिस तलाश में जुटी
उमरेठ क्षेत्र के गुरैयाथर में एक पारिवारिक जमीन विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया, जब छोटे भाई ने बड़े भाई की लकड़ी से हमला कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान विसराम बन के रूप में हुई है, जबकि आरोपी उसका छोटा भाई किसनलाल बन है, जो घटना के तुरंत बाद से फरार बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी डायल-100 पर सुबह प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार को कहासुनी इतनी बढ़ गई कि किसनलाल ने लकड़ी के डंडे से विसराम के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर थाना उमरेठ के प्रभारी निरीक्षक विजय राव माहोरे, उप निरीक्षकगण तथा साइंटिफिक टीम के साथ पहुंचकर शव का पंचनामा किया गया और सीएचसी परासिया में पोस्टमार्टम कराया गया। घटना की पुष्टि के बाद धारा 103 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
आरोपी किसनलाल घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है और टीमें गठित कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।