उपमुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष से मिले भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र राणा; अपनी पुस्तक ‘मैं स्वयंसेवक’ भेंट की

भोपाल/छिंदवाड़ा: भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप राणा ने राजधानी भोपाल में मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान श्री राणा ने दोनों वरिष्ठ नेताओं के साथ संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की और उन्हें अपने द्वारा लिखित एवं प्रकाशित पुस्तक ‘मैं स्वयंसेवक: ज्ञात-अज्ञात’ भेंट की।

उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि श्री राणा का यह प्रयास अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा, “आज की नई पीढ़ी (Gen-Z) के सामने उन राष्ट्रभक्तों के जीवन को लाना बहुत जरूरी है जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया, अन्यथा उनका योगदान समय के साथ धूमिल हो सकता है।”

चर्चा के दौरान उपमुख्यमंत्री ने  राणा को एक नया सुझाव देते हुए प्रेरित किया कि वे आपातकाल (इमर्जेंसी) के ‘मीसा बंदियों’ के संघर्ष पर भी एक ऐसी ही शोधपूर्ण पुस्तक लिखें। श्री देवड़ा ने इस कार्य के लिए उन्हें व्यक्तिगत रूप से हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भी श्री राणा के सांगठनिक कार्यों और उनकी लेखन कला की प्रशंसा की।