उदित इंफ्रा की लापरवाही से निमार्णाधीन चांद रोड बनी काल: बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों ने उठाए सवाल

छिंदवाड़ा। विगत तीन वर्षों से अधूरी पड़ी लगभग 2 किलोमीटर लंबी चांद रोड रविवार रात एक दर्दनाक हादसे का कारण बन गई। निमार्णाधीन सड़क पर संकेतकों की कमी के चलते बाइक सवार युवक सत्यम नामदेव (मृतक के पिता- दयाराम नामदेव) लगभग 11:30 बजे दुर्घटना का शिकार हो गया। गंभीर हालत में सत्यम को पहले चौरई और फिर छिंदवाड़ा ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई।

मृतक की मौसी रेखा नामदेव ने सीधे तौर पर निर्माण कंपनी उदित इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार, निमार्णाधीन रोड पर नारंगी रंग के चेतावनी संकेत जैसे ‘धीमा चलें’ या ‘लेन बंद’ अनिवार्य होते हैं, जो घटनास्थल पर नहीं थे। इस गंभीर लापरवाही ने एक गरीब के घर का चिराग बुझा दिया।

चौरई थाना प्रभारी मोहन सिंह मर्सकोले ने पुष्टि की कि प्राथमिक जांच में युवक कंक्रीट रोड से टकराया था। उन्होंने आश्वासन दिया कि शव परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने कंपनी के खिलाफ पहले भी शिकायतें की थीं, जिससे यह सवाल खड़ा होता है कि आखिर कब तक लोग ऐसी असुरक्षित सड़कों पर जान गंवाते रहेंगे