उज्जैन में महाकाल मंदिर के गेट पास दीवार गिरी 2 की मौत
उज्जैन में महाकाल मंदिर के गेट पास दीवार गिरी 2 की मौत
मध्य प्रदेश में भीषण बारिश का दौर चल रहा है जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।इस बीच शुक्रवार देर शाम उज्जैन में बड़ा हादसा हो गया।यहां महाकाल मंदिर के चार नंबर गेट के पास बनी एक दीवार धंसने के चलते गिर गई।
मध्य प्रदेश में जगह-जगह भीषण बारिश हो रही है जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।इस बारिश का सीजन में अभी तक सितंबर माह में बारिश कम होने का नाम नहीं ले रही है इस बार सितंबर में बारिश नया रिकॉर्ड बना रही है इस बीच शुक्रवार देर शाम उज्जैन में बड़ा हादसा हो गया।यहां महाकाल मंदिर के चार नंबर गेट के पास बनी एक दीवार अचानक गिर गई।जानकारी के मुताबिक मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है।सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुँचकर राहत कार्य में जुट गई।दीवार गिरने से कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है वही दीवार गिरने से 2 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है।