ईरान ने इजरायल पर भीषण हमला किया

ईरान ने इजरायल पर भीषण हमला किया

ईरान ने इजरायल पर भीषण हमला किया है। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान के हमले को बदले के तौर पर देखा जा रहा है। ईरान ने लगभग 180 मिसाइलें दागी हैं। हालांकि इससे जमीन पर कोई बड़ा नुकसान देखने को नहीं मिल रहा है। मिसाइल के कुछ टुकड़े जमीन पर गिरे हैं।

ईरान का इजराइल पर हमला

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान भड़क गया है। ईरान ने मंगलवार को इजरायल पर 180 से 200 हाई स्पीड बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं। हमला इजरायल को एक बड़ा नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया था। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक जमीन पर ईरान का हमला लगभग फेल रहा। ज्यादातर मिसाइल को इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया। कुछ मिसाइलों के टुकड़े जमीन पर गिरे हैं।

इजराइल में गूंजता सायरन, सैकड़ों मिसाइलें ईरानी सेना ने मंगलवार रात इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार सी कर दी हमले में मुख्यता सैन्य और सुरक्षा ठिकानों को ही निशाना बनाया गया है।इजरायली मीडिया ने बताया कि ईरान ने मंगलवार रात इजरायल पर करीब 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी है।इन हमलों के बाद अब इजरायल ने ईरान को बड़े हमले की चेतावनी दी है।पीएम नेतन्याहू ने कहा कि ईरान ने अब बड़ी गलती कर दी है और अब इसकी कीमत चुकानी होगी।