इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बैटरी है या बम? जानें कैसे चली गई 11 साल की बच्ची की जान
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बैटरी है या बम? जानें कैसे चली गई 11 साल की बच्ची की जान
ख़बर मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में बड़ा हादसा हुआ।मामला रतलाम ज़िले का है जहां एक परिवार ई स्टूकर को चार्जिंग पर लगाकर सोने चला गया।अचानक गाड़ी में आग लग गई।हादसे में 11 साल की बच्ची की जान चली गई।
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में शनिवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ।जिसमें ई- बाइक में हुए ब्लास्ट से एक 11 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई जबकि 2 लोग बुरी तरह झुलस गए।
रतलाम में रहने वाले एक परिवार आम दिनों की तरह दिन में ई- बाइक से अपने काम निपटाए शाम को देखा तो ई- बाइक की बैटरी डिस्चार्ज हो चुकी थी उससे हर दिन की तरह घर के कमरे में ही इलेक्ट्रिक बाइक को चार्ज पर लगाकर पूरा परिवार सोने चला गया।देर रात करीब 2:30 बजे से 3:0 बजे के बीच बाइक में इतना जबरदस्त विस्फोट हुआ कि पूरे घर में आग लग गई।विस्फोट की आवाज सुनकर आस-पास के लोग धमाके वाले जगह पहुंचे।
खबर अनुसार रतलाम के पीएनटी कॉलोनी में रहने वाले परिवार ने अपनी ई स्कूटर को रात को चार्जिंग पर लगाया।फिर पूर परिवार रात सोने चला गया रात में अचानक गाड़ी में आग भड़क गई।आग पास खड़ी एक्टिवा में भी लगी।आग लगने के दौरान घर में मौजूद लोग नींद में सो रहे थे।घर में धुंआ भरने लगा तो लोगों की नींद टूटी।फिर सभी शोर मचाने लगे आस पास के कालोनी वाले उन्हें बचाने पहुँच मगर इस हादसे में एक 11 साल की बच्ची को बचा नहीं सकें