इमलीखेड़ा एयर स्ट्रीप का नहीं हो पाएगा विस्तार,नई जगह की तलाश शुरू
इमलीखेड़ा एयर स्ट्रीप का नहीं हो पाएगा विस्तार,नई जगह की तलाश शुरू
इमलीखेड़ा एयर स्ट्रीप का नहीं हो पाएगा विस्तार,नई जगह की तलाश शुरू
ख़बर छिन्दवाड़ा:छिंदवाड़ा के एयर पोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने इमलीखेड़ा एयर स्ट्रीप का निरीक्षण किया।अभी तक इमलीखेड़ा एयर स्ट्रीप में सिर्फ 8सीटर प्लेन लैंड होते थे लेकिन नए विस्तार से 16 सीटर प्लेन भी लैंड हो पाएंगे।
पी डब्ल्यू डी अधिकारी के मुताबिक अधिकारियों ने निरीक्षण में पाया कि इमलीखेड़ा एयर स्ट्रीप के विस्तार के लिए 500 मीटर की चौड़ाई की आवश्यकता है लेकिन फिलहाल यहां80मीटर ही चौड़ाई है। इस एयर स्ट्रीप की चौड़ाई बढ़ाना मुश्किल है क्योंकि आस – पास कंस्ट्रक्शन हो चुका है। ऐसे में प्रोजेक्ट की कास्ट बढ़ेगी और लोग भी प्रभावित होंगे। इसलिए टीम ने नई स्थान पर संभावनाएं तलाशेगी। टीम छिंदवाड़ा से बैतूल रवाना हो चुकी है।