इज़रायल ईरान के परमाणु संयंत्रों को निशाना बना सकता है
इज़रायल ईरान के परमाणु संयंत्रों को निशाना बना सकता है
कुछ रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि इजरायल ईरान के परमाणु संयत्रों को निशाना बना सकता है ।हालांकि इजरायल ने इसे लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं की है।
आप को बता दें कि इससे पूर्व ईरान की ओर से इस हफ्ते इजरायल पर करीब 180 बैलिस्टिक मिसाइल दागने के बाद पूरे मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ा हुआ है।इजरायल ने इस हमले के बाद ईरान को बड़ी कीमत चुकाने की धमकी दी थी।तभी से सभी इस बात का आंकलन लगा रहे थे कि इजरायल जल्द ईरान पर जवाबी हमला करेगा।
कुछ रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि इजरायल ईरान के परमाणु संयत्रों को निशाना बना सकता है।हालांकि इजरायल ने इसे लेकर अभी तक अपनी स्पष्ट स्थित नहीं की है।इन सबके बीच अमेरिकी अधिकारियों ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है।उन्होंने बताया है कि परमाणु प्लांट पर हमले को लेकर इजरायल की प्लानिंग क्या है।