इंस्टाग्राम से गूगल में हो वायरल आपकी पर्सनल फोटो इस ट्रिक से हटाये
इंस्टाग्राम से गूगल में हो वायरल आपकी पर्सनल फोटो इस ट्रिक से हटाये
आपने देखा होगा की बहुत बार इंस्टाग्राम प्रोफाइल पब्लिक होने पर आपकी फोटो गूगल सर्च में दिखने लगते हैं जिससे हर कोई अपने फोटोज के साथ ऐसा नहीं होने देना चाहता।मगर यह गूगल इंजन में कुछ सेटिंग होती है जिसके कारण आपके फोटो गूगल सर्च पर शो होने लगते है अगर आपके यह फोटो गूगल सर्च में दिख रहे हैं तो अब चिंता की कोई जरुरत नहीं आइए उन्हें हटाने का तरीका हम बताते हैं।
आज लाखों सोशल मीडिया यूजर्स रोज इंस्टाग्राम जैसे कई सोशल प्लेटफार्म पर अपनी फोटो शेयर करते है साथ ही वीडियोज भी शेयर करते हैं। जो अधिकतर बार ऐसा हो सकता है कि फोटोज गूगल सर्च में शो होने लगती हैं, जबकि आप नहीं चाहते कि आपकी यह फोटो गूगल सर्च में दिखें। इसमें आपकी कुछ प्राइवेसी हो सकती है जिससे आप कुछ फोटो को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर सभी के लिए उपलब्ध नहीं कराना चाहते। अब आपको बताते है कि इंस्टाग्राम आपको यह तय करने की अनुमति देता है कि आपकी फोटो गूगल सर्च में दिखें या नहीं जिससें आप उपयोग करके गूगल सर्च में आपकी फोटो शो नहीं होगी जिससे आपको इन प्लेटफार्म में जाकर इसकी सेटिंग कर सकते है।
अपनी इंस्टाग्राम फोटोज को गूगल सर्च से हटाने का तरीका
इंस्टाग्राम पर एक सेटिंग है जो आपको यह तय करने की परमिशन है कि आपकी पब्लिक फोटोज और वीडियो सर्च इंजन रिजल्ट्स में दिखें या नहीं। इस सेटिंग को बदलने के लिए, नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें।
1. अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप ओपेन करें और अकाउंट में लॉग-इन करें।
2. अब स्क्रीन के निचले दाएं कोने में दिख रही अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें।
3. प्रोफाइल के ऊपर दाएं कोने में तीन लाइनों वाले मेनू आइकन पर टैप करें।
4. यहां दिखाए गए मेन्यू में ‘Settings’ ऑप्शन पर टैप करें।
5. सेटिंग्स में जाने के बाद आपको ‘प्राइवेसी’ ऑप्शन पर टैप करना होगा।
6. इस ‘प्राइवेसी’ मेन्यू में ‘अकाउंट प्राइवेसी’ ऑप्शन पर टैप करें।
7. अकाउंट प्राइवेसी पेज पर, आपको नाम का ऑप्शन दिखाई देगा।
8. इस ऑप्शन के बगल में दिए गए टॉगल को बंद कर दें।