इंदौर में चाइनीज मांझे का तांडव: आधे घंटे में दो शिकार, ठेकेदार की मौत और नीट छात्रा घायल

इंदौर। इंदौर शहर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा ने एक और जान ले ली। रविवार शाम करीब 5 बजे तिलकनगर थाना क्षेत्र में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

मतृक की पहचान 45 वर्षीय रघुवीर धाकड़ के रूप में हुई थी। वह टाइल्स ठेकेदारी का काम करते थे।

जानकारी के मुताबिक ओम साईं विहार कॉलोनी, बिचौली मर्दाना निवासी रघुवीर धाकड़ रविवार शाम बाइक से जा रहे थे, तभी शकुंतला हॉस्पिटल के पास अचानक चाइनीज मांझा उनके गले में फंस गया। गंभीर चोट लगने के कारण वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

सपना-संगीता रोड पर भी हादसा

उधर, सपना–संगीता रोड पर नीट की तैयारी कर रहे छात्र नरेंद्र जामोद का गला चाइनीज मांझे से कट गया। हादसा रविवार शाम शाम करीब साढ़े पांच बजे हुआ। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

नरेंद्र अपने दोस्त अनिल चौहान के साथ बाइक से घर लौट रहा था, तभी चाइनीज मांझा उसके गले में फंस गया और गंभीर चोट लग गई। हादसे के तुरंत बाद अनिल उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उसका इलाज जारी है। नरेंद्र मूल रूप से धार जिले के देहरी क्षेत्र का निवासी है और इंदौर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है।