इंदौर में ऑनलाइन गेम की लत ने ली मासूम की जान

इंदौर। शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 13 साल के एक मासूम ने अपने जन्मदिन के अगले ही दिन फांसी लगाकर जान दे दी।
परिवार के मुताबिक, बच्चा ऑनलाइन गेम फ्री फायर खेलते हुए 2800 रुपये हार गया था।

पुलिस जांच में पता चला कि गेम में पैसे हारने के बाद परिजनों ने उसे समझाया और हल्की फटकार भी लगाई थी। इसी बात को लेकर वह तनाव में आ गया और गुस्से-निराशा में यह कदम उठा लिया।

घटना के बाद इलाके में मातम छा गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह घटना अभिभावकों के लिए चेतावनी है कि बच्चों की ऑनलाइन गेमिंग गतिविधियों पर निगरानी रखें और समय पर मानसिक सहारा दें।

#IndoreNews #OnlineGaming #FreeFire #ChildSuicide #ParentsAlert