इंदौर नगर निगम के अधिकारी के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू का छापा, बेहिसाब संपत्ति का भंडाफोड़

इंदौर नगर निगम के सहायक अधीक्षक चेतन पाटिल के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार सुबह उनके निवास और दफ्तर पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में उनकी घोषित आय से कई गुना अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है।

लंबे समय से मिल रही भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों के आधार पर ईओडब्ल्यू की टीम ने यह छापा मारा। कार्रवाई के दौरान उनके बिजलपुर स्थित आलीशान बंगले के अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में चार फ्लैट और दो प्लॉट के दस्तावेज जब्त किए गए। श्रीजी वैली और सैटेलाइट वैली जैसे प्रमुख क्षेत्रों में स्थित इन संपत्तियों की बाजार कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।

इसके अलावा टीम ने बैंक खातों, नकदी, सोना-चांदी, निवेश और अन्य दस्तावेजों की भी गहनता से जांच की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उनकी संपत्ति उनकी सरकारी आय से कई गुना अधिक है, जो भ्रष्टाचार की गंभीर आशंका को बल देती है।

ईओडब्ल्यू के अधिकारियों का कहना है कि सभी दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से नगर निगम के अन्य अधिकारियों में भी हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है और आने वाले दिनों में पूछताछ का दायरा और बढ़ सकता है।