इंदौर/छिंदवाड़ा: चांदामेटा के होनहार इंजीनियर की दर्दनाक मौत
इंदौर: एक दर्दनाक सड़क हादसे में चांदामेटा के 37 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर, राहुल उर्फ सैंकी वस्त्राणे, ने अपनी जान गंवा दी।राहुल, जो एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत थे, बुधवार की रात अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर कनाड़िया ब्रिज से गुजर रहे थे। तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में राहुल को सिर पर गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।उनके दोस्त राहुल का इलाज चल रहा है।
चांदामेटा में शोक की लहर: इस दुखद खबर से चांदामेटा में शोक की लहर दौड़ गई है। राहुल, पूर्व पार्षद कुंवरलाल वस्त्राणे के बड़े बेटे थे।राहुल के परिजनों ने बताया कि वह पिछले सप्ताह ही होली मनाने घर आए थे और दो दिन पहले ही इंदौर लौटे थे।अंतिम संस्कार: राहुल का अंतिम संस्कार शुक्रवार को चांदामेटा के मोक्षधाम में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।पुलिस जांच में जुटी: कनाड़िया पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रहीहै।