इंदौर: कांग्रेस ने BJP विधायक के बेटे पर मुस्लिम सेल्समैन हटवाने का आरोप, FIR की मांग
इंदौर। कांग्रेस ने बीजेपी विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ पर गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इंदौर के सीतलामाता बाजार में एकलव्य गौड़ ने व्यापारियों पर दबाव बनाकर मुस्लिम समुदाय के सेल्समैन को दुकानों से हटाने के लिए कहा। पार्टी ने इस मामले को संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन बताते हुए तत्काल FIR दर्ज करने की मांग की है।
कांग्रेस का आरोप है कि यह कदम न सिर्फ सांप्रदायिक सौहार्द के खिलाफ है बल्कि यह व्यापार की स्वतंत्रता और नागरिकों के मौलिक अधिकारों का भी हनन है। प्रदेश कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि तुरंत मामला दर्ज नहीं किया गया तो सड़कों पर आंदोलन होगा।
वहीं, बीजेपी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। पार्टी का कहना है कि एकलव्य गौड़ ने केवल असामाजिक तत्वों को हटाने की बात कही थी, धर्म के आधार पर किसी के खिलाफ भेदभाव नहीं किया गया। अब इस पूरे मामले को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है और सभी की नजरें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।