इंजेक्शन से 17 बच्चों की तबियत बिगडी 6 बच्चे आई.सी.यू में
इंजेक्शन से 17 बच्चों की तबियत बिगडी 6 बच्चे आई.सी.यू में
मध्य प्रदेश के नीमच के जिला अस्पताल में नवजात के जीवन से खिलवाड़. का मामला सामने आया है।यहां अस्पताल में एक दिन पहले जन्मे 17 बच्चों की तबीयत एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाने के बाद बिगड़ गई। बच्चों को बुखार, उल्टी और शरीर में फफोले आ गए। इसके बाद 6 बच्चों को आईसीयू में शिफ्ट किया गया। इस घटना के बाद शिशु वार्ड में अफरा तफरी मच गई । इसकी सूचना जैसे ही लगी पुलिस और अस्पताल के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक नीमच के जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में शुक्रवार रात करीब 8 बजे के बाद ड्यूटी पर आए नर्सिंग स्टाफ ने सभी 26 बच्चों को ठंड और कपकपी के लिए जो इंजेक्शन लगाए थे।
इसके थोड़ी देर बाद ही कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। तबीयत बिगड़ने से वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलने पर एडीएम लक्ष्मी गामड़, एस.डी.एम.ममता खेड़े, सिविल सर्जन महेंद्र पाटिल, तहसीलदार संजय मालवीय और टी.आई पुष्पा चौहान पुलिस बल के साथ पहुंचीं।
ऐसी आशंका है कि इंजेक्शन के नए बॉक्स में रखे वायल में गड़बड़ी हो सकती है। इंजेक्शन के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे हैं, जांच के बाद ही सही जानकारी सामने आ पायेगी की असली कारण क्या थे।