आधा घंटे से ज्यादा देर तक बस स्टैंड में बस खड़ी रहेगी तो होगी कार्यवाही:कलेक्टर
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से बस स्टैंड में निर्धारित समय से अधिक बसें खड़ी रहने की जानकारी सामने आई है। आरटीओ, नगर निगम छिंदवाड़ा और एसडीएम छिंदवाड़ा की टीम आगामी 15 दिनों तक लगातार शहर के बस स्टैंड विजिट कर मॉनिटरिंग करें और आधे घण्टे से अधिक समय खड़ी रहने वाली बसों पर कार्यवाही करें। इसी तरह सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के बस स्टैंड में भी यह सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व वसूली में गति लाने और कुर्क संपत्ति की नीलामी भी करने के निर्देश दिए हैं।