आतिशी बनी दिल्ली की मुख्यमंत्री एल.जी ने दिलाई शपथ
आतिशी बनी दिल्ली की मुख्यमंत्री एल.जी ने दिलाई शपथ
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने आज राज्य के तीसरे महिला सीएम के रूप में शपथ ली। उनके साथ गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन के अलावा कैबिनेट के नए चेहरे के रूप में विधायक मुकेश कुमार अहलावत ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और इस पद पर पहुंचने वाली सभी तीन महिलाओं में सबसे कम उम्र की हैं। वह भारत में मुख्यमंत्री के पद पर आसीन होने वाली 17वीं महिला भी बन गयी हैं। वैसे वरिष्ठ आप नेता आतिशी का मुख्यमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल कम समय का होगा क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव फरवरी में होने वाले हैं। शपथ ग्रहण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित आम आदमी पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहे।