आज 21 सितम्बर इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी गुल

आज 21 सितम्बर इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी गुल

छिंदवाड़ा शहर संभाग के अंतर्गत 11 के. व्ही. 21 सितंबर को संबंधित सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता मे. प्र. ने बताया कि छिंदवाड़ा शहर संभाग के अंतर्गत 33 के. व्ही. खण्ड क्रमांक-3 में हाफ मैन बस बंद रहेगी, जिसके कारण छिंदवाड़ा एवं सोनपुर उपकेन्द्र से निकलने वाली सभी 11 के. व्ही. फीडर की विद्युत आपूर्ति शनिवार 21 सितंबर को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक बंद रहेगी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान छिंदवाड़ा शहर संभाग के अंतर्गत शनिवार 21 सितंबर को जिला अस्पताल छिंदवाड़ा एवं सोनपुर उपकेन्द्र से निकलने वाली सभी 11 के. व्ही. फीडर की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक बाधित रहेगी। सोनपुर रोड टाउन-3 फीडर के अंतर्गत चांद नाका, खिरकापुरा, पावर-हाउस, राम मंदिर, रॉयल चौक, श्रेयांस टॉकीज, शांतिनाथ भवन, सहेली रेस्टोरेंट, पुराना बैलबाजार, अली नगर, मालवीय नगर, रिजर्व पुलिस लाइन, सतीजा वैष्णव कॉम्प्लेक्स, बड़ा तालाब बोरिंग, तिलक मार्केट, होटल साकेत, एम.एस. टावर आदी।

बस ऐसे ही 11. व्ही. पातालेश्वर, बरगढ़ा मरघट, अन्नपूर्णा मंदिर, त्रिलोकी नगर एवं सोनपुर रोड टाउन-01 फीडर सोनपुर से शांति कॉलोनी, कोलाढाना, चित्रकूट कॉम्प्लेक्स, सुभाष कॉलोनी, एम्स कॉलोनी, सबलेवाड़ी, भूषणवाड़ी, प्रथम भाग, नागपुर नाका, बोदरी रोड, बड़वान चर्च कंपाउंड विवेकानंद कॉलोनी, जज बंगला एवेन्यू फीडर झंडा चौक, कपूरचंद साहू, हनुमान मंदिर रोड़, नई रोड,  बुधवारी, डी. नेमा मेन रोड, सरदार बिल्डिंग, राजपाल चौक, पोला ग्राउंड, दशहरा मैदान, सिटी कोतवाली थाना, बीकानेर, मोहबे मार्केट, रविवार, फव्वारा, गर्ल्स कॉलेज क्षेत्र के विद्युत प्रदाय संबंधित क्षेत्र बाधित रहेंगे। इस आवश्यक कार्य की दृश्य आवश्यकता अनुसार इस अवधि को बढ़ाया या घटाया जा सकता है। विद्युत शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए 1912 टोल फ्री नंबर डायल कर सकते हैं।