आज से शुरु होगी गाँधी प्रस्तर कला प्रदर्शनी
अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त प्रस्तर कलाकार श्रीमती अनीता दुबे करेंगी शिरक़त
गाँधी जयंती के दृष्टिगत त्रिदिवसीय गाँधी प्रस्तर कला प्रदर्शनी का टाउन हाॅल में किया गया है। प्रदर्शनी का उद्घाटन सुप्रसिद्ध कवि श्री मोहन कुमार डहेरिया करेंगे।इस सन्दर्भ में अधिक जानकारी देते हुए आयोजन की प्रमुख शेफाली शर्मा ठेंगे ने बताया कि यह प्रदर्शनी जिलेवासियों के लिए दिनाँक 01 अक्टूबर से 03 अक्टूबर तक सुबह 11 से रात्रि 8 बजे तक खुली रहेगी। इस अनूठे आयोजन में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जीवन वृत्त का चित्रण प्रस्तर कला (पत्थरों) के माध्यम से बनी कला कृतियों के माध्यम से किया जावेगा। विदित हो कि उक्त कलाकृतियों का निर्माण देश की अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त प्रस्तर कलाकार श्रीमती अनिता दुबे जी द्वारा किया गया है जो कि अपनी इस अनोखी प्रतिभा के माध्यम से देश विदेश की प्रदर्शनियों में भारत देश का प्रतिनिधित्व करती हैं। उक्त सम्पूर्ण आयोजन मेजर अमित ठेंगे एज्युकेशन सोसायटी, वनिता मंच, युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच छिंदवाड़ा (म.प्र.) एवं मध्य प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। विडियो 📥 https://youtu.be/6iGvQRvaSV8?si=8k3BXe91r7RJEslz