आज जम्परिंग कार्य के लिए छिंदवाड़ा के कई गांव में दोपहर में बंद रहेगी बिजली

म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड छिंदवाड़ा के कार्यपालन अभियंता शरद बिसने ने बताया कि शहर के अंतर्गत 132 केव्ही. मेन बस पर नवीन 132 के. व्ही. सांवरी फीडर-2 बे के जम्परिंग कार्य के कारण 20 मई मंगलवार को शटडाउन किया जायेगा, जिससे संबंधित सभी क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई दोपहर 01 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।

शटडाउन अवधि के दौरान 220 के.व्ही. उच्चदाब उपकेन्द्र छिन्दवाड़ा से निकलने वाले 05 नंबर 33 के.व्ही. फीडर तथा रोहना, बनगांव, सोनाखार, कुंडालीकलां व भैंसादंड (पूर्व संभाग छिन्दवाड़ा) एवं पिंडरई, चांद-1 व 2, सिद्धिविनायक (चौरई संभाग) की आपूर्ति बाधित रहेगी। 33 के.व्ही. सोनाखार को 132 के.व्ही. उपकेन्द्र छिन्दवाड़ा से फीड बैक सप्लाई के माध्यम से आपूर्ति की जायेगी । 132 केव्ही. चांद, बिछुआ और सांबरी उपकेन्द्र का

लोड 132 केव्ही. अमरवाड़ा फीडर से 220 केव्ही. छिन्दवाड़ा पर 132 के.व्ही. सहायक बस के माध्यम से आपूर्ति की जाएगी। इस आवश्यक कार्य के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार यह समयावधि बढ़ाई या घटाई जा सकती है । वहीं वितरण केन्द्र चांद एवं पिण्डरईकला के अंतर्गत आने वाले 06, 33/11 उपकेन्द्र चांद, दिलावर मोहगांव, तितरी, पिण्डरईकला, उमरहर एवं बांकानागनपुर से विद्युत प्रदाय वाले क्षेत्र कौआखेड़ा, रानीखैरी, हरनाखेड़ी, चिखली, पतलोन, मोघर, गोहरगांव, मुडियाखेड़ा, बम्हनीतुरा, दिलावर मोहगांव, सलाई छिन्दी, सटोटी, तितरी, मेघदौन, बादगांव, पिण्डरईकला, सुसरई, भानादेही, कोटलबरी, कुहिया, सुनारी मोहगांव, सलैया, पुलपुलडोह, उमरहर, भाजीपानी, मदनपुर, जैतपुर, खापा, बांकानागनपुर, खुटिया, धमनिया एवं शहपुरा के साथ ही इन 33/11 उपकेन्द्र से संबंधित ग्रामों की भी विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।