आज छिंदवाड़ा आएंगे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, करेंगे करमडार महापूजा में शिरकत

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का आज बुधवार 03 सितम्बर 2025 को छिंदवाड़ा आगमन होगा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ की कर्मभूमि पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने जानकारी दी कि श्री सिंघार का शाम 6:30 बजे आगमन होगा। आगमन के बाद वे राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय में मप्र आदिवासी विकास परिषद जिला कार्यकारिणी बैठक में शामिल होंगे।

इसके पश्चात वे दशहरा मैदान में आयोजित भादो उजियारी पक्ष एकादशी के अवसर पर होने वाली राष्ट्रीय करमडार महापूजा एवं करमा नृत्य महोत्सव में शामिल होकर श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे।