आज कहां रहेंगे आपके नेताजी ,जानिए
आज कहां रहेंगे आपके नेताजी ,जानिए
जामसांवली का सम्पूर्ण वीडियो देखें –https://youtu.be/lZgtqGiCHUM?si=AF6GrIpKMrQwtrop
सांसद विवेक बंटी साहू आज 14 सितंबर को सुबह 9 बजे सौसर से जामसांवली मंदिर के लिए निकले लगभग 12बजे सांसद विवेक बंटी साहू ने जामसांवली पहुंचकर हनुमान जी के दर्शन कर पूजा अर्चना करें और हनुमान जी को गदा अर्पण की।यह आयोजित भोजन प्रसाद का अपने हाथों से लोगों को परोसा इसके उपरांत आज जामसांवली से पांढुर्ना के लिए निकलेंगे यहाँ मेरा गांव मेरा सांसद अभियान के तहत पांढुर्णा जिले के ग्राम सिवनी में जनसमस्याएं सुनेंगे। उसके बाद पांढुर्णा रेस्ट हाउस में आम जनता से मिलेंगे।इसके बाद मध्य रात्रि को छिन्दवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे।