आज कहां रहेंगे आपके नेताजी ,जानिए
आज कहां रहेंगे आपके नेताजी ,जानिए
सांसद आज विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे
छिंदवाडा सांसद बंटी विवेक साहू आज विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगे सांसद साहू 11:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे,दोपहर 12:30 बजे अमरवाड़ा के पौनार के उप स्वास्थ्य केंद्र में लगाने वाले स्वास्थ्य शिविर 100 दिन संकल्प सेवा के तहत स्वास्थ्य शिविर में पहुंचेंगे,सांसद साहू शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे नगर पालिका निगम द्वारा आयोजित खजरी तालाब का सुद्धिकरण,खजरी पीएम आवास योजना से निर्मित कॉलोनी की मार्गों का निर्माण कार्य ,परासिया नाका में शहीद विक्की पहाड़े की स्मृति में गेट निर्माण कार्य, चंदन गांव में सुलभ कांप्लेक्स का निर्माण, इमली खेड़ा में पीएम आवास योजना से निर्मित कॉलोनी का बाहा विद्युतीकरण का भूमि पूजन करेंगे। इसके उपरांत 5 बजे कन्या भोज का कार्यक्रम में शामिल होंगे।
7:30 बजे कालीपाठा शान्ति कालोनी छिन्दवाड़ा में गढ़कालिका शक्तिपीठ सेवा संस्था के कार्यक्रम में सम्मलित होंगे
रात्रि 8 बजे चारफाटक केसरीनदंन हनुमान मंदिर में जन्मदिन समारोह में सम्मलित होंगे।
