आज कहां रहेंगे आपके नेताजी ,जानिए

आज कहां रहेंगे आपके नेताजी ,जानिए

सांसद बंटी विवेक साहू दिनांक 04/10/2024 दिन शुक्रवार का प्रवास कार्यक्रम

सांसद बंटी विवेक साहू सांसद लोकसभा क्षेत्र छिन्दवाड़ा-पांढुर्ना का दिनांक 04/10/2024 को निम्नानुसार प्रवास कार्यक्रम रहेगा। भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 04अक्टूबर 2024 दिन शुक्रवार सुबह 11 बजे जुन्नारदेव विलावर कला में लगाने वाले स्वास्थ्य शिविर 100 दिन संकल्प सेवा के तहत स्वास्थ्य शिविर में शामिल होंगे इसके उपरांत शाम 4 बजे नागपुर रोड छिन्दवाड़ा में लक्ष्मी सायकल स्टोर का शुभारंभ कार्यक्रम में सम्लित होंगे इसके उपरांत शाम 5 बजे ग्राम जमुनिया में हॉस्पिटल का भूमि पूजन में शामिल होंगे।इस के बाद शाम 7 बजे पुराना छापाखाना में जन्म दिन समारोह में शामिल होगे।