आज कहां रहेंगे आपके नेताजी ,जानिए

आज कहां रहेंगे आपके नेताजी ,जानिए

सांसद बंटी विवेक साहू दिनांक 03/10/2024 दिन गुरुवार के प्रवास कार्यक्रम

सांसद बंटी विवेक साहू सांसद लोकसभा क्षेत्र छिन्दवाड़ा-पान्दुर्ना का दिनांक 03/10/2024 को निम्नानुसार प्रवास कार्यक्रम रहेगा। भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 03 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार सुबह 11 बजे छिन्दा हाई सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में लगाने वाले स्वास्थ्य शिविर 100 दिन संकल्प सेवा के तहत स्वास्थ्य शिविर में शामिल होंगे इसके उपरांत दोपहर 2 बजे पराग प्लाजा न्यू सब्जी मंडी मनोहर चाय का शुभारंभ कार्यक्रम में सम्लित होंगे इसके उपरांत दोप.2.30 बजे पूजा शिवी लॉन सिवनी प्राणमोती में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव शामिल होंगे।