आज कहां रहेंगे आपके नेताजी ,जानिए

आज कहां रहेंगे आपके नेताजी ,जानिए

सांसद बंटी विवेक साहू 24 सितम्बर का दौरा कार्यक्रम

सांसद आज सुबह  10.30 बजे  प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स में प्रेस क्लब का एक दिवसीय कार्यशाला के आयोजन में सम्लित होंगे इसके उपरांत सांसद बंटी विवेक साहू खैरी तिगांव में स्वास्थ्य शिविर 100 दिन संकल्प सेवा और स्वास्थ्य के तहत स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला  में आज 24 सितंबर को सौसर विधानसभा के अंतर्गत लोधीखेड़ा मंडल के खैरी तिगांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन में सम्लित होंगे। इस शिविर में लोधीखेड़ा मंडल के अध्यक्ष प्रभाकर बोबडे ने क्षेत्र के ग्रामीणों से स्वास्थ्य शिविर में लाभ उठाने की अपील कि है।