आज कहां रहेंगे आपके नेताजी ,जानिए
आज कहां रहेंगे आपके नेताजी ,जानिए
आज 21 सितम्बर को सांसद बंटी विवेक साहू देलाखारी में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर में शामिल होंगे आप को बता दे 100 दिन सेवा संकल्प स्वास्थ्य का क्रम लगातार जारी है।इसी के तहत जुन्नारदेव विकासखंड के अंतर्गत आने वाले तामिया मंडल के देलाखारी उप स्वास्थ्य केंद्र में में आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन निश्चित हुआ है इस अवसर पर तामिया मंडल के अध्यक्ष सुनील मर्सकोले ने क्षेत्र के ग्रामीणों से स्वास्थ्य शिविर में लाभ उठाने की अपील की है।