आज इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी गुल

आज इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी गुल

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के कार्यपालन यंत्री मे. क्यू. ने बताया कि छिंदवाड़ा शहर संभाग अंतर्गत 33/11. व्ही. एल. टी. मानसून पश्चात लाइन एवं विद्युत उपकरणों के रख-रखाव कार्य के कारण छिंदवाड़ा शहर संभाग के समस्त क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बुधवार 23 अक्टूबर को प्रातः 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा शहर संभाग अंतर्गत परासिया रोड उपकेन्द्र 11 के. व्ही. टाउन-04 फीडर एवं फीडर कोड-7076, (ट्रांसफार्मर संख्या 38, लम्बाई 7.21 कि. मी.), हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, परमानंद हॉस्पिटल, 96 क्वार्टर, आई. टी. मदर. , फारेस्ट कॉलोनी, खान कॉलोनी, शुभम कॉलोनी, आदिवासी म्यूजियम, मधुबन कॉलोनी, एस.पी. बंगला, प्रोफेसर कॉलोनी, सतपुड़ा बिहार, डी.डी. पुरम, कृष्णा लॉन, विद्याभूमि स्कूल, राय बेकरी, टीचर्स कॉलोनी, औद्योगिक क्षेत्र खजरी आदि से संबंधित सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

इसके अलावा बताया कि छिंदवाड़ा शहर संभाग के अंतर्गत मोहरली फीडर के प्रथम सोपान स्कूल, ढिमराढाना, जामुनझिरी, झंडा, गिट्टी खदान, मोहरली, खैरी भोपाल, लहगडुआ आदि सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 

इस आवश्यक कार्य की दृश्य आवश्यकता के अनुसार इस अवधि को बढ़ाया या घटाया जा सकता है। बिजली संबंधी शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए आप 1912 टोल फ्री नंबर पर डायल कर सकते हैं।