आज इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी गुल
आज इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी गुल
आज 19 अक्तूबर शनिवार को कुछ क्षेत्रों में सुबह 5घंटे बिजली रहेगी गुल
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री मे. क्यू. ने बताया कि छिंदवाड़ा शहर संभाग के अंतर्गत 33/11. व्ही. एल. टी. लाइन एवं विद्युत उपकरणों के रख-रखाव कार्य के कारण छिंदवाड़ा शहर संभाग के समस्त क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति शुक्रवार 19 अक्टूबर को प्रातः 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा शहर संभाग के अंतर्गत जलप्रदाय फीडर के.एस. एह. एफ. कॉलोनी, भरतदेव रोड, ठाकरेढाना, आनंद लॉन, छत्रपति शिवाजी स्कूल, शंकर होम, ओम स्टेट, डब्ल्यू.सी.एल. कॉलोनी, चंद्रप्रभा लॉन, सपना चौक चंदनगांव आदि से संबंधित समस्त क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके साथ ही
शहर संभाग के अंतर्गत सोनाखार उपकेंद्र 11 के. व्ही. , एस. टी. -2 फीडर, ट्रांसफार्मरों की संख्या 32, लंबाई 8.61 कि. , सोनाखार, सुकलुढाना, गीतांजलि-जनता, दुर्गा, खंसारी, अंबेडकर नगर, चांद रोड, पदम कॉम्प्लेक्स, पटाखा गोदाम, उमा इंडस्ट्रीज, सिद्धि विनायक पॉलीमर्स, रेलवे मालधक्का, लतीफबाबा मस्जिद, राठी ऑयल मिल, गांधीगंज, नवभारत, उमा ऑयल मिल, शनिचरा पानी टंकी, नई आबादी आदि सभी क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
इस आवश्यक कार्य की दृश्य आवश्यकता के अनुसार इस अवधि को बढ़ाया अथवा घटाया जा सकता है। विद्युत शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए 1912 टोल फ्री नंबर पर डायल कर सकते हैं।