आग से झुलसे युवक की मौत
आग से झुलसे युवक की मौत
ख़बर छिंदवाड़ा: लावाघोघरी थाना क्षेत्र के गोविंदबाड़ी के रहने वाला हवसू पिता सगन सिंग भेसम उम्र 45 साल बुधवार की रात खेत गया था। जो खेत में फसल रखवाली कर रहा था। इस दौरान वह ठंड से बचने की बाजू में आग जलाकर सो गया। रात को शायद हवा के कारण आग उसके बिस्तर तक पहुंच गई। इस हादसे में वह आग की चपेट में आ गया। इससे वह बुरी तरह झुलस गया। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया।
जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।