आखिर क्यों बेड़ियों में बंधा शख्स पहुँचा कलेक्ट्रेट
आखिर क्यों बेड़ियों में बंधा शख्स पहुँचा कलेक्ट्रेट

आखिर क्यों बेड़ियों में बंधा शख्स पहुँचा कलेक्ट्रेट
उसे देख हर कोई आश्चर्य में था
आखिर क्या कारण रहे होंगे की किसी शख्स को कोई इस तरह लेकर जनसुवाई में पहुंचे ऐसा वाक्या कलेक्ट्रेट में जनसुवाई में देखने को मिला छिन्दवाड़ा जिले के चौरई ग्राम देवरी कला का रहने वाला एक शख्स को परिवार जन साथ लेकर आये थे।परिवार के सदस्यों बताया की वह शख्स मानसिक रूप से ठीक नहीं है।वह किसी पर भी हमला कर देता है जिस कारण से उसे बेड़िया डालकर लाना पड़ा परिवार जनसुनवाई में आर्थिक मदद की मांग लेकर आया था ।
