आक्रोशित ग्रामीणों ने रेत चौकी को जलाया,पुलिस बल तैनात
आक्रोशित ग्रामीणों ने रेत चौकी को जलाया,पुलिस बल तैनात
पांढुरना : रेत के डंपर ने बाइक सवार ग्रामीण को मारी टक्कर,आक्रोशित ग्रामीणों ने रेत चौकी को जलाया,पुलिस बल तैनात
देखें वीडियो :-https://youtu.be/B4FaErV8wRw?si=_IVTSm1OmAIncUpm
कल रात को सौसर के सावंगा में रेत से भरे डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया।हादसे में घायल को देखकर गुस्साए ग्रामीणों ने रेत की चौकी में आग लगा दी जिससे चौकी जलकर खाक हो गईं।
तुरंत पुलिस एक्टिव हुई और पुलिस बल ने गुस्साए लोगों का समझाइश देकर मामला शांत कराया। ग्रामीणों ने रेत के डंपरों के आवाजाही के खिलाफ प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि डंपरों से सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है इसी वजह से लोग आए दिन हादसे का शिकार होते है।