आईपीएल सट्टे का भंडाफोड़: मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स मैच पर सट्टा लगाते युवक को पुलिस ने दबोचा, 70 हजार का मशरूका जप्त

आईपीएल 2025 के तहत मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले जा रहे मैच पर सट्टा लगाने की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से लैपटॉप, मोबाइल फोन और नगद राशि सहित कुल ₹70,000 का मशरूका जप्त किया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय के निर्देशों पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता (IPS) और नगर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह राणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में की गई।

घटना का विवरण:
20 अप्रैल 2025 की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जैल बगीचा में लगी प्रदर्शनी के पीछे पानी की टंकी के नीचे एक युवक लैपटॉप पर आईपीएल सट्टा संचालित कर रहा है। इस पर पुलिस टीम गठित कर दबिश दी गई। मौके से अतुल कुशवाह (उम्र 25 वर्ष), निवासी चौरई, को गिरफ्तार किया गया।अतुल के पास से एक HP कंपनी का लैपटॉप, दो एंड्रॉइड मोबाइल, एक खाली बैग और ₹5000 नगद मिले। लैपटॉप पर Grandexch.com वेबसाइट पर चल रहे सट्टा का लाइव डेटा देखा गया, जिसमें मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर और भाव दिखाई दे रहा था।

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि यह सट्टा ID विशाल नागर (निवासी भोपाल) ने ₹10,000 प्रतिमाह की दर से उसे संचालित करने के लिए दी थी। फिलहाल विशाल नागर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

जप्त सामग्री:

एक HP कंपनी का लैपटॉप

दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन

एक खाली पिट्ठू बैग

₹5000 नगद

कुल मशरूका: ₹70,000

गिरफ्तार आरोपी:

अतुल कुशवाह, उम्र 25 वर्ष, निवासी चौरई, हाल निवासी गुलाबरा, छिंदवाड़ाफरार आरोपी:विशाल नागर, निवासी भोपाल

महत्वपूर्ण भूमिका में रही:
थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी, सउनि बृजेश रघुवंशी, आरक्षक विकास बैस, सायबर आरक्षक नितिन सिंह और आरक्षक आदित्य रघुवंशी।