अहमदाबाद रथयात्रा में बेकाबू हुआ हाथी, भगदड़ में मची अफरा-तफरी :देखिए VIDEO

अहमदाबाद, 27 जून 2025।
अहमदाबाद में शुक्रवार को आयोजित 148वीं जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक हाथी अचानक बेकाबू हो गया और लोगों की भीड़ की ओर दौड़ पड़ा। घटना खाडिया क्षेत्र में यात्रा के मुख्य मार्ग पर हुई, जहां हजारों श्रद्धालु शामिल थे।https://youtube.com/shorts/HD6sW8MO39M?si=WWaoXzZvnxSah5bD

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथी के अचानक उग्र हो जाने के कारण लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे। इस दौरान दो अन्य हाथी भी विचलित हो गए, जिससे स्थिति और भयावह हो गई।

हालांकि प्रशासन की तेज प्रतिक्रिया और वन विभाग की टीम की तत्परता से हाथियों को नियंत्रित कर लिया गया। महावतों और पशु चिकित्सकों की टीम ने ट्रेंक्विलाइज़र (बेहोश करने वाला इंजेक्शन) देकर हाथी को शांत किया, वहीं दो मादा हाथियों की मदद से नर हाथी को काबू में किया गया।

घटना के चलते रथयात्रा को कुछ समय के लिए रोका गया, लेकिन बाद में यात्रा दोबारा शुरू की गई। मौके पर मौजूद पुलिस बल, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं और राहत कार्य में जुट गईं।

इस हादसे में कुछ श्रद्धालुओं के आंशिक रूप से घायल होने की खबर है, हालांकि किसी बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।