अमेठी से हार के बाद बोलीं स्मृति ईरानी: “राहुल गांधी के पीछे-पीछे नहीं दौड़ सकती, पार्टी जहां कहेगी वहां लड़ूंगी”

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में अमेठी से करारी हार झेलने के बाद भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी है। अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाने वाली ईरानी ने साफ कहा है कि “मैं राहुल गांधी के पीछे-पीछे नहीं भाग सकती, पार्टी जहां से चुनाव लड़ने को कहेगी, वहीं से लड़ूंगी।”

गौरतलब है कि इस बार राहुल गांधी ने अमेठी के बजाय रायबरेली सीट से चुनाव लड़ा था, जबकि अमेठी में कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार के रूप में किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा गया, जिन्होंने स्मृति ईरानी को हराया।

स्मृति ईरानी का बड़ा बयान
एक मीडिया बातचीत में स्मृति ईरानी ने कहा, “मैंने अमेठी में 10 वर्षों तक सेवा की। चुनावी नतीजे चाहे जो भी हों, मैंने हमेशा अमेठी को अपना परिवार माना। पर अब मुझे पीछे मुड़कर नहीं देखना है। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसके लिए तैयार हूं।”

राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज
स्मृति ईरानी के इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा गर्म है कि भाजपा उन्हें आगामी चुनावों में किसी अन्य सीट से मैदान में उतार सकती है। साथ ही यह बयान राहुल गांधी पर तंज के रूप में भी देखा जा रहा है, जो वर्षों तक अमेठी से सांसद रहे हैं।

स्मृति ईरानी ने अपने जवाब से यह संदेश दिया है कि वे न तो पीछे हटने वाली हैं और न ही किसी नेता की परछाईं बनकर राजनीति करने वाली हैं।