अमानवीयता की हदें पार: युवक ने सांड को खिलाया सूअर बम, मौत:CCTV फुटेज के आधार पर मामला दर्ज

छिंदवाड़ा। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली अमानवीय घटना सामने आई है। रविदास मंदिर के पीछे एक सांड को जानबूझकर विस्फोटक पदार्थ (सूअर बम) खिलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिससे सांड का जबड़ा फट गया और देर रात उसकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने जब सांड को घायल अवस्था में देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल निगम की गौशाला की मदद से सांड को वहां भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन स्थिति गंभीर बनी रही।

कोतवाली पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें एक युवक सांड को सूअर बम खिलाता हुआ दिखाई दिया। आरोपी की पहचान मुकेश गोदरे, निवासी छिंदवाड़ा, के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।

पशु चिकित्सक डॉक्टर बेलवंशी ने बताया कि सांड का पूरा जबड़ा फट चुका था और गंभीर स्थिति में उसे गौशाला लाया गया था। जहां उपचार के बाद भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी और देर रात उसकी मौत हो गई।

कोतवाली टीआई आशीष कुमार ने जानकारी दी कि आरोपी ने आटे में सूअर बम मिलाकर सांड को खिलाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

आशीष कुमार, टीआई कोतवाली छिंदवाड़ा:

“आटे में विस्फोटक मिलाकर जानबूझकर सांड को खिलाया गया। आरोपी मुकेश गोदरे को हिरासत में लिया गया है, उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।”

डॉ. बेलवंशी, पशु चिकित्सक:

“सांड का जबड़ा पूरी तरह फट चुका था, उसे गंभीर हालत में गौशाला लाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।