अमरवाड़ा : 7 किसानों के खिलाफ नरवाई जलाने पर मामला दर्ज; किसानों ने जलाई थी नरवाई: जांच में हुआ खुलासा

फसल कटाई के बाद खेतों में नरवाई (पराली) जलाना कलेक्टर के स्पष्ट प्रतिबंध के बावजूद जारी है। अमरवाड़ा तहसील के ग्राम अमरवाड़ा के हल्का नंबर 47 की भूमि पर 7 किसानों द्वारा जानबूझकर नरवाई जलाए जाने की पुष्टि होने पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। सभी 7 आरोपियों के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 223 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

संयुक्त टीम की जांच में खुलासा

यह मामला 3 अप्रैल 2025 को सामने आया, जब खेतों में नरवाई जलती पाई गई। कलेक्टर के आदेश  के मुताबिक अनुसार नरवाई जलाना प्रतिबंधित है। मौके पर पहुंचे राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने जांच कर पंचनामा और प्रतिवेदन तैयार किया।रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि आग स्वतः नहीं लगी, बल्कि कृषकों द्वारा जानबूझकर लगाई गई है। न तो बिजली की लाइनें टूटी थीं, न ही शॉर्ट सर्किट के कोई प्रमाण मिले।

इन किसानों पर दर्ज हुआ मामला:

1. नारायण पिता रोशनलाल लोधी – वार्ड क्रमांक 09, अमरवाड़ा

2. मोतीलाल पिता खुर्शीराम साहू – वार्ड क्रमांक 08, अमरवाड़ा

3. ओमप्रकाश पिता खुर्शीराम साहू – वार्ड क्रमांक 08, अमरवाड़ा

4. अजय पिता बालकृष्ण साहू – वार्ड क्रमांक 08, अमरवाड़ा

5. दीनदयाल पिता बालकृष्ण साहू – वार्ड क्रमांक 08, अमरवाड़ा

6. श्याम सिंह पिता कोटू सिंह राजपूत – वार्ड क्रमांक 08, अमरवाड़ा

7. शक्ति नारायण पिता गुमान सिंह राजपूत – वार्ड क्रमांक 14, अमरवाड़ा

प्रशासन ने दिखाई सख्ती

तहसील कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त सभी आरोपियों का कृत्य कलेक्टर आदेश की अवहेलना और नागरिक सुरक्षा संहिता का उल्लंघन है। थाना अमरवाड़ा को एफआईआर दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।