अमरवाड़ा में ट्रक और बोलेरो की भीषण टक्कर, पटवारी की मौत, पत्नी समेत दो घायल

अमरवाड़ा, छिंदवाड़ा: शनिवार रात को बर्दिया हनुमान मंदिर के पास एक बोलेरो और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। मृतकों में तेंदनी के पटवारी भी शामिल हैं।

परिवार के साथ लौट रहे थे घर

तेंदनी के पटवारी यज्ञ भान शाह (44) अपने परिवार के साथ छिंदवाड़ा से सुरलाखापा अपने घर लौट रहे थे। तभी बर्दिया हनुमान मंदिर के पास उनकी बोलेरो की एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में यज्ञ भान शाह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी सविता उईके (40) और एक अन्य युवक नीलेश उईके/खुभान शाह उईके (35) घायल हो गए।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

घायलों को अमरवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।पुलिस जांच में जुटीअमरवाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

* सविता उईके पति यज्ञभा