अमरवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 13 गौवंश मुक्त, 3 आरोपी गिरफ्तार
छिंदवाड़ा, 2 मार्च 2025: अमरवाड़ा पुलिस ने अवैध गौ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 गौवंश/भैंसों को मुक्त कराया है। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री अजय पाण्डेय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग अमरवाड़ा से नागपुर की ओर अलग-अलग वाहनों में भैंसों को अवैध रूप से ले जा रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर दो वाहनों को रोका। एक पिकअप वाहन से 8 भैंसों और एक छोटे हाथी से 5 भैंसों को मुक्त कराया गया। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुशील पिता राजाराम डेहरिया, अजय पिता लेखराम सल्लाम और अलीम कुरैशी हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।