अमरवाड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी गणेश कंगाली की जीत
अमरवाड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी गणेश कंगाली की जीत
ख़बर अमरवाडा जनपद पंचायत अध्यक्ष के चुनाव 4 अक्टूबर शुक्रवार को जनपद पंचायत अमरवाड़ा के सभागृह में जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ जिसमें वोटों की गिनती के बाद जनपद पंचायत अध्यक्ष चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी गणेश कंगाली विजय हुए ।गणेश कंगाली को 12 वोट मिले साहबलाल धुर्वे 6 को वोट मिले।पिछले दिनों जनपद सदस्य नीलेश कंगाली का निधन होने की वजह से सीट रिक्त हुई थी। अमरवाड़ा जनपद में कुल 18 सदस्य है इनमें 6 बीजेपी,6 गोंडवाना और 6 कांग्रेस के समर्थित हैं।