अमरवाड़ा के होटल में संदिग्ध अवस्था में मिला विवाहिता का शव,पुलिस फरार युवक की तलाश में जुटी

अमरवाड़ा के होटल में संदिग्ध अवस्था में मिला विवाहिता का शव,पुलिस फरार युवक की तलाश में जुटी

ख़बर छिन्दवाड़ा : मंगलवार की रात को अमरवाड़ा के होटल में विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई।होटल का कमरा 12घंटे से ज्यादा बंद  रहने पर होटल के कर्मचारी ने दूसरी चाबी से कमरा खोला तो महिला अचेत अवस्था में मिली।होटल प्रबंधक  की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची। पुलिस महिला के साथ होटल में आए युवक की तलाश में जुटी हुई है।महिला के गले में निशान होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। अमरवाड़ा पुलिस ने बताया कि होटल प्रबंधक महिला के साथ आए युवक को सिर्फ चेहरे से जानता है ।महिला जिस युवक के साथ होटल में ठहरी थी वह होटल से बिना बताए गायब था।