अमरवाड़ा की होटल में महिला की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ़्तार
अमरवाड़ा की होटल में महिला की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ़्तार
ख़बर छिन्दवाड़ा: मंगलवार की रात को अमरवाड़ा के होटल में विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी ।होटल का कमरा 12 घंटे से ज्यादा बंद रहने पर होटल के कर्मचारी ने दूसरी चाबी से कमरा खोला तो महिला अचेत अवस्था में मिली।होटल प्रबंधक की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची। पुलिस महिला के साथ होटल में आए युवक की तलाश में जुटी हुई थी।जिसमें आज पुलिस आरोपी तक पहुंच गई जिससे बैतूल से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ की गई तो उसने पूरा मामला कबूल कर लिया।
इस घटना का आज खुलासा करते हुए अमरवाड़ा टीआई राजेंद्र धुर्वे ने बताया, 7 जनवरी को अमरवाड़ा के प्रिया लॉज में खमरा राजाराम निवासी संतकुमारी इनवाती (40) का शव मिला था। उसकी नाक, मुंह से खून निकला था। गले में भी चोट जैसे निशान थे। उसका मोबाइल गायब था। इसके बाद अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर छानबीन की, जिसमें पता चला कि महिला एक युवक के साथ होटल में रुकी थी।इस पर
पुलिस की साइबर टीम ने उसका मोबाइल ट्रेस किया तो पता चला कि वह यूपी के लखीमपुरी खीरी के बेहजम गांव के हरीश चौधरी (33) से बात करती थी। इस आधार पर पुलिस ने हरीश को बैतूल से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपी के पास से मृतका का मोबाइल और जेवरात जब्त किए गए हैं। पूछताछ की गई तो उसने पूरा मामला कबूल कर लिया।