अमरवाड़ा:बारात निकली दूल्हे के घर में लगी आग;लाखों ₹का नुकसान आज था रिस्पेशन
अमरवाड़ा के बटकाखापा थाना अंतर्गत ग्राम चौरासी में रविवार की रात उस समय खुशी का माहौल मातम में बदल गया, जब शादी समारोह के बीच दूल्हे के घर में अचानक आग लग गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दूल्हा मनोज अपने पिता फागलाल परतेती और परिजनों के साथ बारात लेकर ग्राम पीपरडार गया हुआ था।
बारात गई, पीछे जल गया घर
रविवार रात 9 बजे बारात चौरासी गांव से पीपरडार के लिए निकली थी। परिवार के सभी सदस्य बारात में चले गए थे। इसी दौरान अज्ञात कारणों से घर में अचानक आग लग गई। जब तक आस-पास के ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरा घर जलकर खाक हो गया।
जेवर, बाइक, अनाज और गृहस्थी का सारा सामान खाक
इस आगजनी की घटना में फागलाल परतेती का पूरा गृहस्थी का सामान, नगदी, जेवरात, टू-व्हीलर बाइक, अनाज और आवश्यक कागजात जलकर राख हो गए। अनुमान के मुताबिक लाखों रुपये की क्षति हुई है।
आज होनी थी रिसेप्शन पार्टी
शादी के बाद आज सोमवार को दूल्हे की बहू के स्वागत के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी, जिसमें पूरे गांव और रिश्तेदारों को आमंत्रित किया गया था। लेकिन आग की इस भयावह घटना के बाद पूरा परिवार गहरे सदमे में है और पार्टी रद्द कर दी गई।
कर्ज लेकर की थी बेटे की शादी
पीड़ित फागलाल परतेती ने बताया कि उसने कर्ज लेकर अपने बेटे की शादी की थी। शादी की खुशी अभी मनाई भी नहीं गई थी कि यह दुखद घटना हो गई। आग से घर की पूरी छत गिर गई और बचा-खुचा भी राख हो गया।
प्रशासन से मदद की अपील
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है ताकि वे फिर से अपने जीवन की गाड़ी पटरी पर ला सकें।