अमरवाड़ा:पटवारी फांसी पर झूलता मिला,पुलिस जांच में जुटी

अमरवाड़ा में आज सुबह एक दुखद घटना हुई। वार्ड नंबर 10 में पटवारी तरुण उईके अपने घर में फांसी पर लटके पाए गए। उनकी बहन ने जब उन्हें फोन किया और उन्होंने जवाब नहीं दिया, तो उन्होंने उनके दोस्तों को उनके घर भेजा। तरुण के दोस्त जब उनके घर पहुंचे, तो उन्होंने उन्हें फांसी पर लटका पाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है।अमरवाड़ा टी आई राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि बॉडी का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपकर घटना की जांच की जा रही है।